
जब से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस का मोर्चा संभाला है उसके बाद से लोगो को उम्मीद जगी है कि कई सारी चीजे है जो सामने आएगी और सुशांत को वाकई में इंसाफ मिलेगा. अभी तक कई लोगो से इस मामले में पूछताछ भी हुई है जैसे कि रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और सेमुअल मिरांडा आदि. हर किसी के बयान के बाद में काफी कुछ है जो धीरे धीरे करके ही सही लेकिन सामने आया है और लोगो को अब ऐसा लगने लगा है कि काफी राज है जो आने वाले वक्त में खुल सकते है.
इसी बीच एक व्यक्ति को नारकोटिक्स सेल की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया है ऐसी खबर आयी है और पता चला है कि ये व्यक्ति बॉलीवुड में लोगो को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता था. इसके रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के साथ में सम्बन्ध होने के शक बताये जा रहे है.
इससे पहले दो करण और अब्बास नाम के लडको को गिरफ्तार किया था लेकिन उनके पास में अधिक मात्रा सुचना न होने के कारन दोनों को ही जमानत मिल गयी मगर उनके जरिये इस नए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इसे इस केस में पहली और अहम् गिरफ्तारी माना जा रहा है जिससे काफी कुछ हासिल हो सकता है लेकिन ये सब कब तक हो सकेगा और कैसे होगा ये तो आने वाले वक्त में ही मालूम चल सकता है. अभी के लिए तो इससे पूछताछ की जा रही है और आज ही इसे कोर्ट में पेश भी किया जायेगा.
अगर ये व्यक्ति शौविक के साथ संबंधो की बात कबूल कर लेता है तो फिर आने वाले वक्त में रिया और उसके भाई के लिए ड्रग्स मामलो में काफी दिक्कते आ सकती है और ये परेशानियां अभी से ही साफ़ तौर पर नजर आने लग भी गयी है.