
लॉकडाउन (Lockdown) में आप अपने बच्चे को हेल्दी डाइट (Healthy Diet) जरूर दें. आप उनके लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट में ग्रिल्ड चीज अंडा सैंडविच (Grilled Cheese Egg Sandwich) बना सकते हैं. इसकी रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें. इसके लिए आपको हाफ फ्राई अंडे को बेकन के साथ मिक्स करके फ्राई करना होगा और एक बेहतरीन सैंडविच आपके सामने तैयार होगा. अगर आप अंडा खाने के शौकीन हैं तो आपको यह सैंडविच जरूर पसंद आएंगा. यह टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी ब्रेकफास्ट भी है. देखें वीडियो और फॉलो करें ये स्टेप्स. साभार- Youtube/Simply Mama Cook