
खट्टी दही (Curd) तो आपने घर पर जमाकर खूब खाई होगी लेकिन इस बार स्पेशल बंगाली मिष्टी दोई (Bengali Misthi Doi) जरूर ट्राई करें. इसे घर पर तैयार करना बहुत आसान है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है. यह खाने में बहुत टेस्टी होती है और बंगालियों में बहुत ही फेमस है. सावन के व्रत (Sawan Vrat) में घर पर जमाएं बंगाली मिष्टी दोई और उठाएं उसका मजा. देखें वीडियो और फॉले करें स्टेप्स. साभार- Youtube/Cook With Soni