

Image Source : TWITTER/ANI
देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा के मंदिर में सुबह मंगला आरती की गई। सामने आए वीडियो में भगवान कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति बेहद मोहक लग रही है। पीले और सुनहरे रंग के कपड़ों से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को सजाया गया है।
#WATCH: ‘Mangal aarti’ being performed at Shri Krishna Janmasthan Temple in Mathura as the city celebrates #Janmashtami today. pic.twitter.com/ABPvGCohEG
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2020