
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े (Two Head Calf) को जन्म दिया है. बछड़े का जन्म वहां के लोगों के लिए आस्था का विषय बन गया है.
छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव (Rajnandgaon) के पनेगा गांव में एक गाय ने बीते शनिवार की रात को दो सिर वाले बछड़े (Two Head Calf) को जन्म दिया.
पनेगा गांव के सोमनलाल यादव के घर पर गाय (Cow) ने शनिवार की रात को बछड़े को जन्म दिया तो कुछ देर के लिए सभी हैरान हो गए. क्योंकि एक बछड़े के दो सिर दिखे.
दो सिर वाले बछड़े के जन्म की खबर गांव में तेजी से फैल गई और बछड़े को देखने के लिए वहां भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. भीड़ पहुंचने का सिलसिल रविवार को भी जारी रहा.
सोमनलाल यादव के घर रविवार की सुबह से ही बछड़े का दर्शन करने के लिए पनेगा गांव के अलावा आसपास के अन्य गांवों के लोग पहुंचने लगे.
बछड़े के दर्शन को पहुंचे कई लोगों ने उसकी पूजा की. कुछ लोगों ने छड़ावे के रूप में पैसे भी वहां रखे. फिलहाल बछड़ा स्वस्थ्य बताया जा रहा है.
फोटोः News 18