

Image Source : INSTAGRAM/ARCH.INTERIOR.INDIA
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे ड्राइंग रूम में अलमारी, टेलीफोन, टी.वी और अन्य चीजों की सही दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे पहले बात करेंगे ड्राइंग रूम में अलमारी रखने के बारे में। अगर आपके ड्राइंग रूम में कोई अलमारी रखी है तो ध्यान रहे कि उसे किसी भी कोने में न रखें।
अलमारी के लिये सबसे सही दिशा दक्षिण है, जबकि उसका मुख उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए। वहीं टी.वी और टेलीफोन की बात करें तो उन्हें ड्राइंग रूम के आग्नेय कोण में, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि टेलीफोन के पास कभी भी पानी का कोई बर्तन न रखें। इससे चीज़ें जल्दी खराब होती हैं।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: ड्राइंग रूम में इस दिशा में रखना चाहिए सोफा और टेबल, तभी घर का माहौल रहेगा अच्छा
वास्तु टिप्स: उत्तरमुखी भवन में चारदिवारी का निर्माण करवाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी घर में इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन लाभ
वास्तु टिप्स: मकान बनवाते या खरीदते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान