
रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में रिया कहती हैं, ‘अपना बॉयफ्रेंड गुंडा है, लेकिन उसे पता नहीं अपुन ताई है। ताई लोग का क्या है कि अपना क्लास होता है’। अपुन गुंडा लोग से गुंडागर्दी कराते हैं। रिया इस बीच कहती हैं कि वीडियो मत रिकॉर्ड करो यार। रिया का जब यह वीडियो वायरल होने लगा तो उन्हें काफी नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले। जिसके बाद रिया की टीम ने इस वीडियो पर सफाई दी है।
रिया की टीम ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के लिए स्टैंड अप कॉमेड एक्ट किया था। ये एक मस्ती में बनाया गया वीडियो है।
Undated Rhea Chakraborty #New viral video. #SushantDeathMystery #RheaChakroborty pic.twitter.com/NDbSHIKN7l
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 31, 2020
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसमें उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें उन्होंने रिया पर सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाने जैसे आरोप भी लगाए।
वहीं रिया ने शुक्रवार को खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था और भगवान पर पूरा भरोसा है। रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के माध्यम से कहा, ‘मुझे भगवान और न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है। मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। मेरे बारे में कई बड़ी बातें कही गईं। मुझे इस बारे में अभी कोई टिप्पणी करने से मेरे वकील ने मना किया है।’
बता दें कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की। रिया ने कहा है कि उनका सुशांत की आत्महत्या में कोई हाथ नहीं है।
अंकिता लोखंडे ने बताया, आत्महत्या को लेकर सुशांत सिंह राजपूत ने कही थी यह बात
अंकिता लोखंडे बोलीं- अगर रिया को पता था कि सुशांत बीमार है, तो फिर उसे अकेले क्यों छोड़ा
रिया ने याचिका में लिखा कि वह 8 जून को सुशांत का फ्लैट छोड़कर अपने घर चली गई थीं। सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और एंटी डिप्रेशन दवा भी ले रहे थे। इसके अलावा रिया ने याचिका में यह भी कहा कि सीआरपीसी की धारा 177 के मुताबिक आपराधिक मामले की जांच और सुनवाई केवल वहीं हो सकती है, जहां अपराध हुआ हो। इसके साथ ही उन्होंने केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की।