

राणा दग्गुबाती की होने वाली दुल्हनियां मिहिका मेहंदी सेरेमनी में नजर आईं बेहद खूबसूरत
एक्टर राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज की शादी की तैयारियां अब चरम पर हैं। प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। आज मेहंदी सेरेमनी का फंक्शन रखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर राणा दग्गुबाती की होने वाली दुल्हन मिहिका बजाज पिंक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
मिहिका बजाज के लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से खूबसूरत रोजमेरी पिंक कलर का लहंगा पहना। जिसमें खास एंब्राइड्री की गई है। इस लहंगा के साथ ऊपर से कस्टमाइज जैकेट पहना। जिसमें हैवी एंब्राइड्री की की गई है।
शहनाज गिल स्टनिंग अवतार में आईं नजर, देखें लेटेस्ट फोटोशूट
मिहिका ने इस लुक के साथ पोल्का और मोतियों से बनी हुई ज्वैलरी कैरी की। जिसमें उन्होंने सिर्फ मांगबेदी और हैवी ईयररिंग्स पहनी। वहीं व्हाइट कलर के फूल का बाजूबंद पहना। इसके साथ ही व्हाइट कलर की चूड़ी पहनकर नजर आईं।
नेशनल हैंडलूम डे पर प्रियंका चोपड़ा, तापसी सहित इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने साड़ी में बिखेरे जलवे
मिहिका के लिक की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप के साथ न्यूड पिंक लिपस्टिक और बालों को ओपन किए हुए नजर आएं। इस लुक में मिहिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
आपको बता दें कि मिहिका बजाज और राणा दग्गुबाती 8 अगस्त को सात फेरे लेने वाले है।