

अगर आप परफ्यूम (Perfume) का इस्तेमाल करने के बाद खाली बोतलों को फेंक देती हैं तो ऐसी गलती न करें. क्योंकि इससे आप अपने घऱ को खूबसूरत (Home decor) बना सकती हैं. इन बोतलों को यूज आप कैसे कर सकती हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
अगर आप परफ्यूम (Perfume) का इस्तेमाल करने के बाद खाली बोतलों को फेंक देती हैं तो ऐसी गलती न करें. क्योंकि इससे आप अपने घऱ को खूबसूरत (Home decor) बना सकती हैं. इन बोतलों को यूज आप कैसे कर सकती हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
टेरारियम बना सकते हैं
अगर आप परफ्यूम की बड़ी बोतल को यूज करती हैं तो आप इनकी मदद से एक अच्छा सा टेरारियम बना सकती हैं. इस तरह आप बेहद कम दाम में अपने घर को काफी खूबसूरती से सजा सकती हैं. बस आपको परफ्यूम की बोतल में कुछ पेबल्स, मिट्टी और प्लांट रखना होगा. इस काम को करने से आपका टेरारियम तैयार हो जाएगा.
पार्लर जाते समय कोरोना से बचना है तो इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यानऑयल बर्नर बनाएं
जब घर में सुंगंध फैलती है तो हमें अच्छा लगता है. इससे हमारा तनाव भी दूर हो जाता है. ऐसे में अगर आपके पास परफ्यूम की पुरानी बोतल हैं तो आप ऑयल बर्नर बनाकर उनसे अपना घर महका सकते हैं. बोतलों में भले ही परफ्यूम खत्म हो गया हो, लेकिन आप इनमें थोड़ा सुंगधित ऑयल डालें और साथ ही एक बड़ी बाती लगाकर उसे जलाएं. इससे ना सिर्फ आपके घर की लाइटिंग खूबसूरत लगेगी, बल्कि इससे आपका पूरा घर भी महकने लगेगा.
वॉस ऐसे बनाएं
परफ्यूम की पुरानी बोतल के इस्तेमाल से वॉस बनाने का आईडिया बेहतर होगा. अगर आपके घर में अलग से डेकोरेशन के लिए स्पेस कम है या फिर आप अपने घर को नेचुरली डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी पुरानी परफ्यूम की बोतल को बतौर वास यूज कर सकती हैं. इसके लिए आपको इनमें ताजे फूल लगाने होंगे. ऐसा करने से आपके कमरे में फ्रेशनेस आएगी.
ज्वैलरी होल्डर बनाएं
अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं और अपनी ज्वैलरी को अपने साथ रखना चाहती हैं या फिर घर पर भी आप अपनी ज्वैलरी को एक यूनिक तरह से स्टोर और डिस्पले करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुरानी परफ्यूम की बोतल की मदद ले सकती हैं. बोतल के अंदर आप अपने नेकपीस रख सकती हैं और उसके ऊपरी हिस्से में रिंग्स आदि रख सकती हैं. हालांकि इस तरह परफ्यूम की बोतल को यूज करने से पहले उसे अच्छी तरह गर्म पानी और डिश लिक्विड की मदद से साफ करके सुखा लें, ताकि आपकी ज्वैलरी को किसी तरह का नुकसान ना हो.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)