
कंगना रनौत ने शुक्रवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उनके मनाली स्थिति घर के पास उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। इसके बाद कुल्लू पुलिस कंगना के घर पहुंच गई है। इस बारे में बात करते हुए कंगना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि रात करीब 11.30 बजे के दौरान उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उन्होंने अपने गार्ड को चेक करने को कहा। जब पुलिस आई तो उन्हें लगा कि शायद किसी ने सेब के बगीचे में चमगादड़ों को भगाने के लिए गोली चलाई हो। कंगना ने जब इस बारे में अपने पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने मना किया।
कंगना ने कहा, ‘मैंने गोली की आवाज सुनी है और मुझे लगता है वह पक्का गोली की ही आवाज थी। बिलकुल मेरे कमरे के अपोजिट करीब 8 सेकंड के गैप में दो बार फायरिंग हुई। मुझे लगता है कि मेरे घर की बाउंड्री के पीछे से किसी ने फायरिंग की है’।
कंगना का यह भी कहना है कि उन्होंने हाल ही में एक पॉलिटिकल कॉमेंट किया है तो ये मेरे लिए एक अलार्म हो क्योंकि ऐसा यहां कभी नहीं हुआ।
कंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां के किसी लोकल को मेरे घर के पास भेजा हो। इतना भी मुश्किल नहीं है किसी को 7-8 जार रुपए देकर ये काम करवा। लोग मुझे कह रहे हैं कि वो लोग मुंबई में मेरी लाइफ खराब कर देंगे। लेकिन मुझे लगता है वो तो यहां भी वहीं कर रहे हैं। सुशांत को भी ऐसे डराया गया होगा, लेकिन मैं अब भी सवाल करूंगी।